Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु सी ब्लॉक रोड नंबर-6 निवासी 20 वर्षीय युवक सोमेन दत्ता की हत्या कर दी गयी. घटना रविवार देर रात की बतायी जा रही है. सोमेन का शव सोमवार सुबह उसके घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बरामद किया गया. गले पर गहरे निशान पाये गये हैं, जिससे प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है.सोमेन के पिता मंतोष दत्ता ने बताया कि उनका बेटा रविवार रात करीब 11 बजे बिना किसी को कुछ बताये घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. सुबह लगभग पांच बजे इलाके के लोगों ने शव देखा और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया.सोमेन के पिता मंतोष ने बताया कि वह बागुनहातू में चना-अंडा का ठेला लगाते हैं. उनके दो बेटे हैं. सोमेन बड़ा था. सोमेन फिलहाल बेरोजगार था, लेकिन कभी-कभार पुट्टी (रंग-रोगन) का काम करता था. कुछ दिन पहले सोमेन का कुछ युवकों से विवाद हुआ था और उस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी थी. उन्हें संदेह है कि उन्हीं युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक किसी तरह की ठोस जानकारी या सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है