आगजनी में चार बाइक, लाखों के फर्नीचर समेत कई सामान जल कर राख
आग बुझने के बाद पहुंची दमकल, अज्ञात के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में केस दर्ज
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातू रोड नंबर दो के रहने वाले संजय नायक के घर में रविवार की देर रात करीब तीन बजे अचानक से आग लग गयी. आग लगने से गैराज में रखी चार बाइक, सोफा, कुर्सी, फर्नीचर, 60 लीटर पेंट समेत कई सामान जल कर राख हो गये. आगजनी में दिव्यांग बच्ची का बाथरूम भी पूरी बर्बाद हो गया. जले सामान की कीमत करीब छह लाख रुपये से ज्यादा बतायी जा रही है. घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं दमकल की गाड़ी सूचना देने के करीब एक घंटे के बाद मौके पर पहुंची. घटना के संबंध में संजय नायक ने बताया कि रविवार की रात को वे लोग अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे. उसी दौरान करीब तीन बजे पता चला कि उनके घर में आग लग गयी है. जब वे लोग कमरे से बाहर निकले तो देखा गैराज में रखी बाइक व अन्य सामान जल रहे थे. आग की लपटें बहुत तेज थी. आगजनी की घटना के बाद आसपास के लोग भी जग गये. आसपास के लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया गया. थोड़ी देर के बाद सिदगोड़ा पुलिस पहुंची. उसके बाद जब आग पर काबू पा लिया गया तो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची.असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का आरोप
संजय नायक ने बताया कि उन लोगों का आसपास के लोगों से कोई विवाद नहीं है. उनके घर में आग किसी असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगायी गयी है. इससे पूर्व भी पड़ोस के एक घर में इसी प्रकार की घटना हुई थी. संजय नायक ने सिदगोड़ा थाना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है.आग बुझने के बाद पहुंची दमकल
संजय ने बताया कि आगजनी की घटना होने के तुरंत बाद ही उन लोगों ने 101 पर फोन कर दमकल केंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया, मगर संपर्क नहीं हो पाया. उसके बाद उन लोगों ने सिदगोड़ा पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल केंद्र को फोन कर अगलगी की सूचना दी. दमकल जब तक घटनास्थल पर पहुंचती उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है