सिखों की धार्मिक एवं सामाजिक समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे : उपाध्यक्ष
Jamshedpur News :
गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के कनीय उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष बनाये जाने पर पूर्वोत्तर भारत के सिखों में हर्ष है. कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के प्रति आभार जताया है. कहा कि उन्होंने उपाध्यक्ष जैसा महत्वपूर्ण पद पूर्वोत्तर बिहार के एक साधारण सिख को देकर सभी सिखों को गौरवान्वित किया है. कुलविंदर सिंह ने उनसे संपर्क कर बधाई दी. उपाध्यक्ष सरदार लक्खा सिंह ने आश्वस्त करते हुए कहा कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के माध्यम से सिखों की धार्मिक एवं सामाजिक समस्याओं को दूर करने का कार्य करेंगे. वहीं तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के लंबित चुनाव प्रक्रिया को सर्वसम्मति से शुरू करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही गया, नवादा, नालंदा, पटना में जहां भी तख्त साहब की अचल संपत्ति को लेकर मतभेद है, उसके निदान का रास्ता तलाशने में गुरु महाराज की कृपा एवं संगत के आशीर्वाद से सफल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है