Jamshedpur News :
सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के लोगो को चेंबर ने ट्रेड मार्क करा लिया है. अब यह लोगो सिंहभूम चेंबर का अपना अधिकृत ट्रेड मार्क हो गया है. सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका व महासचिव मानव केडिया ने बताया कि सिंहभूम चेंबर के व्यावसायिक, औद्योगिक एवं सामाजिक क्षेत्र में बढ़ते दायरे को देखते हुए चेंबर ने यह निर्णय लिया. इसके निबंधन के पश्चात अगर कोई सदस्य, संस्था या नागरिक इस लोगो का उपयोग चेंबर की अनुमति के बिना करता है तो उसे गैरकानूनी माना जायेगा. चेंबर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है