21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में ई-वोटिंग शुरू, 26 को होगा AGM

ई- वोटिंग कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने चुनाव संचालन समिति की देखरेख में सभी सदस्यों के अधिकारिक इ मेल पर लिंक के माध्यम से लॉगिन-आइडी-पासवर्ड भेज दिया है

जमशेदपुर : सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 26 सितंबर को होगा. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव के लिए शनिवार को दिन में दस बजे से ई वोटिंग शुरू हो जायेगी जो लगातार 55 घंटे तक जारी रहते हुए सोमवार की शाम पांच बजे समाप्त होगी. मंगलवार (26 सितंबर) को सुबह दस बजे से चेंबर भवन में एजीएम होगा. इसके बाद 11 बजे से शाम पांच बजे तक वैन्यू वोटिंग होगी. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में 1978 सदस्य अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव संचालन समिति के प्रमुख स्क्रूटनाइजर सीए जगदीश खंडेलवाल ने शुक्रवार को चेंबर भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि वोटिंग को लेकर तैयारियां कर ली गयी हैं.

ई वोटिंग कराने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने चुनाव संचालन समिति की देखरेख में सभी सदस्यों के अधिकारिक इ मेल पर लिंक के माध्यम से लॉगिन-आइडी-पासवर्ड भेज दिया है, जिसका वे इस्तेमाल अपने संस्थान-कार्यालय से वोटिंग कर पायेंगे. किन्हीं कारणों से यदि सदस्य वोट नहीं कर पायेंगे तो उन्हें चेंबर भवन में वैन्यू इ वोटिंग की इजाजत दी जायेगी. चेंबर भवन में 20 कंप्यूटर लगाये जायेंगे.

सीए जगदीश खंडेलवाल ने कहा कि वैन्यू वोटिंग की शुरूआत एजीएम के समाप्त होते ही 11 बजे से शुरू की जायेगी. सिर्फ उन्हीं सदस्यों को वोटिंग के लिए आने का मौका मिलेगा, जिन्होंने मतदान नहीं किया होगा. गेट पर उन्हें एक पर्ची प्रदान की जायेगी, जिसे लेकर वे अंदर आयेंगे. सरकार की तरफ से जारी कोई एक पहचान पत्र साथ में चेंबर द्वारा जारी पहचान पत्र को भी मतदाता अपने साथ अवश्य वैन्यू वोटिंग के दौरान लेकर आयेंगे. चुनाव संचालन समिति ने वोटिंग के दौरान सभी सदस्यों से सहयोग की उम्मीद की है. संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संचालन समिति के सदस्य पीएन सेन, एनके जैन, रामाकांत गुप्ता, सीए एस खंडेलवाल भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel