पहले भी जा चुका है जेल, मां ने दर्ज करायी थी मारपीट की प्राथमिकी
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी में बुधवार को स्कूटी से ट्यूशन पढ़ाने जा रही एक युवती से छेड़खानी करने वाले युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. आरोपी की पहचान सीतारामडेरा निवासी अजय पाठक के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवती जब स्कूटी से एटीएम के पास पहुंची, तो आरोपी ने उसे रोकने की कोशिश की. युवती के नहीं रुकने पर उसने बाइक से उसका पीछा करना शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगा. युवती के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये और युवक की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद गुरुवार को अजय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार वह कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था. उस पर अपनी मां के साथ मारपीट का भी मामला दर्ज है. पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ छेड़खानी और गाली-गलौज की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है