एक जुलाई की रात बाराद्वारी स्थित पैथोलॉजी क्लीनिक से हुई थी एसी तार की चोरी
Jamshedpur News :
सीतारामडेरा पुलिस ने एसी की तार काट कर चोरी करने ओर उसे बेचने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में शिवा लोहार, रोहित सिंह, गोपाल नाग और स्क्रैप टाल संचालक राज भुइयां शामिल है. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर राज भुइयां के स्क्रैप टाल से चोरी गये तार भी बरामद कर ली है. घटना बाराद्वारी स्थित पैथोलॉजी क्लीनिक की है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि एक जुलाई की रात को शिवा लोहार, रोहित सिंह, गोपाल नाग ने मिलकर पैथोलॉजी सेंटर में लगे एसी की तार काट कर चोरी कर ली थी. चाेरी करने के बाद उन तीनों ने मिलकर उसे राज के स्क्रैप टाल में 35 हजार रुपये में बेंच दिया था. उसके बाद अगले दिन जब पैथोलॉजी के संचालक काे इसके बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. छानबीन के दौरान पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीनों की तस्वीर मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने तीन को पहले गिरफ्तार किया. उसके बाद उनकी निशानदेही पर स्क्रैप टाल संचालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है