Jamshedpur news.
जुगसलाई, आदित्यपुर, मानगो समेत जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के बाद पुराना मीटर विभाग जमा ले रहा है. प्रीपेड मीटर के बिल में त्रुटि नहीं हो, इसलिए पुराना मीटर जमा लिया जा रहा है.इस संबंध में जमशेदपुर विद्युत कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि यदि बिजली उपभोक्ता द्वारा उनके घर, दुकान या प्रतिष्ठान खरीदकर मीटर लगवाया गया होगा, तब बिजली विभाग कागजी प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता को मीटर वापस लौटा देगा. वहीं दूसरी ओर यदि बिजली उपभोक्ता के घर में बिजली विभाग की ओर से मीटर लगवाया गया होगा, तब उस मीटर को उपभोक्ता को वापस नहीं किया जायेगा. बिजली विभाग मीटर को अपने पास रख लेगी.जानकारी के मुताबिक झारखंड सरकार बिजली वितरण निगम लिमिटेड वेनटेक इंडिया लिमिटेड एजेंसी के माध्यम से जमशेदपुर समेत कोल्हान के सातों विद्युत प्रमंडलों (जमशेदपुर, मानगो, घाटशिला, आदित्यपुर, सरायकेला, चक्रधरपुर व चाईबासा) के शहरी उपभोक्ता के घर, दुकान व प्रतिष्ठान के बाहर स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगवा रही है. इस मीटर में रोजाना होने वाले बिजली खपत व रीडिंग की जानकारी मिलती है. इसमें वर्तमान माह या पिछले 12 माह के बिजली खपत की भी जानकारी आसानी से महज एक बटन दबाने पर मिलेगी, वह भी आपके मोबाइल पर. इसमें उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन, विद्युत लोड, मासिक विवरण मिलती है. इससे बिजली बिल की त्रुटि या गड़बड़ी से निजात मिलेगी. इससे बिजली बिल की त्रुटि दूर करने, बिल जमा करने के लिए बिजली कार्यालय जाने से मुक्ति मिलेगी. बंद मीटर की जानकारी व औसत बिजली बिल से भी मुक्ति मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है