24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बागबेड़ा : चार दिनों से अंधेरे में डूबी है सोमायझोपड़ी बस्ती

Jamshedpur News : बागबेड़ा स्थित सोमायझोपड़ी बस्ती के लोग पिछले चार दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. बस्ती का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है, जिससे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है.

ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से बस्तीवासी नाराज

Jamshedpur News :

बागबेड़ा स्थित सोमायझोपड़ी बस्ती के लोग पिछले चार दिनों से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. बस्ती का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया है, जिससे इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है. तेज गर्मी और उमस के बीच लोग बेहद परेशान हैं, लेकिन बिजली विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

बस्तीवासियों ने करनडीह स्थित बिजली विभाग कार्यालय को कई बार सूचना दी, लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टाल दिया गया. इससे लोगों में गहरा आक्रोश है. उनका कहना है कि यदि सोमवार तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया तो वे जीएम से मिलकर शिकायत करेंगे या कार्यालय में तालाबंदी करेंगे.

क्या कहते हैं बस्तीवासी

चार दिनों से बस्ती में बिजली नहीं है. दिन में गर्मी और रात में अंधेरा और गर्मी दोनों से परेशान हैं. बिजली विभाग को ट्रांसफॉर्मर खराब होने की सूचना दी गयी है. चार दिन बीत चुके हैं, अभी तक विभाग की ओर से खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलने कोई नहीं आया है.

-रतिमल हेंब्रम

विभाग को सूचना देने के चार दिन बाद भी ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला जाना समझ से परे है. विभाग के अधिकारियों को फोन करने पर केवल आश्वासन देकर छोड़ देते हैं. विभाग अविलंब ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कराये, अन्यथा कार्यालय में जाकर तालाबंदी करेंगे.

-सुरेंद्र सोय

बिजली नहीं रहने के कारण गर्मी से दिन और रात दोनों एक समान हो गया है. मोटर नहीं चलने की वजह से अब घर में पीने के पानी की भी समस्या हो गयी है. विभाग जल्द से जल्द ट्रांसफॉर्मर को दुरुस्त कराये, अन्यथा सोमवार को बस्तीवासी जीएम से मिलकर शिकायत करेंगे.

-लक्ष्मी साेय

ट्रांसफॉर्मर खराब होने की जानकारी विभाग को दी गयी है. चार-पांच दिन बीतने के बाद भी ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त न होना समझ से परे है. विभाग को बस्तीवासियों की परेशानी को समझना चाहिए. सोमवार तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो वरीय अधिकारियों को शिकायत करेंगे.

-सोनिया भूमिजB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel