Jamshedpur News :
सोनारी स्थित लोहार लाइन गुदरी बाजार के पीछे स्थित शिव मंदिर का गेट व दानपेटी का ताला तोड़कर मंगलवार की रात उसमें डाले गये पैसे की चोरी कर ली गयी. बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों की नजर मंदिर के गेट पर लगे ताला व दानपेटी पर पड़ी तो सभी हैरान रह गये. स्थानीय लोगों के अनुसार शाम के वक्त अक्सर मंदिर के आसपास अड्डेबाजी होती है. स्थानीय निवासी साधु सिंह के अनुसार मंदिर की दानपेटी शिवरात्रि में खुलती है. मंदिर में फिलहाल कोई पुजारी नहीं है. स्थानीय लोग ही मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं. पुलिस अड्डेबाजी बंद कराये. दानपेटी में 30 से 35 हजार रुपये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है