जमशेदपुर. मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित इंटरनेशनल मास्टर लीग में शहर के खब्बू बल्लेबाज सौरभ तिवारी हिस्सा ले रहे हैं. वह इंडियन मास्टर्स टीम के सदस्य है. इस टीम में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर भी शामिल है. 25 फरवरी को इंग्लैंड मास्टर्स और इंडियन मास्टर्स के बीच खेले गये मैच के बाद सौरभ तिवारी ने सचिन तेंडुलकर से मुलाकात की. सौरभ तिवारी ने बताया कि सचिन तेंडुलकर 50 वर्ष की आयु बार करने के बावजूद क्रिकेट को लेकर काफी गंभीर है. अभी भी वह क्रिकेट के हर बारीकियों पर बात करते हैं. इंडियन मास्टर्स की टीम इस टूर्नामेंट में अभी तक दो मैच खेले है. दोनों मैचों में जीत हासिल की है. इस लीग में झारखंड के पूर्व रणजी कप्तान शहबाज नदीम भी खेल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है