जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की मेजबानी में शनिवार से आदित्यपुर स्थित एनाइटी कॉलेज में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन कुल चार राउंड के मुकाबले खेले गये. मिलन कुमार, आरुष और प्रेम कुमार ने चौथे राउंड की समाप्ति के बाद संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है. तीनों खिलाड़ियों के 4-4 अंक है. वही, 3.5 अंक के साथ मोहम्मद महताब अंसारी और अजय कुमार संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं. शेष 2 चक्रों का खेल 27 अप्रैल को होगा. इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राम विनय शर्मा (डिप्टी डायरेक्टर, एनाइटी), कर्नल डॉ निशीथ कुमार राय (रजिस्ट्रार), डीन आरपी सिंह, नंद कुमार सिंह, मनोज कुमार, शैलेंद्र कुमार और सुमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर जिला शतरंज संघ की ओर से दिवंगत अध्यक्ष सुमन कुमार सिन्हा को श्रद्धांजलि दी गयी. प्रतियोगिता में कुल 68 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. सुषमा सिंह (2130 रेटिंग) को शीर्ष वरीयता प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है