Jamshedpur news.
रामनवमी में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर लोगों को पूजा व शोभा यात्रा के दौरान किसी तरह समस्या ना हो, इसके लिए लोगों को सचेत किया जा रहा है. रविवार को एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीडीसी (एडीएम लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान, डीएसपी भोला प्रसाद ने मानगो, आजादनगर और उलीडीह थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया. इस दौरान सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवान भी मौजूद थे. मानगो चेपा पुल पर सभी जुटे, उसके बाद क्षेत्र में पैदल गश्त किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों को हिदायत दी की रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान किसी तरह का समस्या उत्पन्न करने पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है