शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण को लेकर हुई बैठक
Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी. बैठक में जमशेदपुर नगर अधिसूचित क्षेत्र समिति, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत वर्ष 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में संचालित होने वाले शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के निर्माण को लेकर चर्चा की गयी. सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि जहां सरकारी भवन उपलब्ध हों, वहां उनका जीर्णोद्धार कर जल्द से जल्द आयुष्मान आरोग्य मंदिर चालू किया जाये.जहां भवन उपलब्ध नहीं हैं, वहां किराये की इमारत लेकर स्वास्थ्य केंद्र प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. वर्ष 2020-21 में कुछ स्थानों पर स्थानीय विवादों के कारण तैयार भवन हैंडओवर नहीं हो पाया है. इन मामलों की जानकारी वरीय अधिकारियों को देकर शीघ्र समाधान करने को कहा गया. बैठक में सभी नगर निकायों के सिटी मैनेजर, भवन प्रमंडल के अभियंता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, शहरी प्लानिंग मैनेजर एवं डेटा प्रबंधक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है