Jamshedpur News :
टाटा स्टील के मुख्य द्वार पर स्थित इंटीग्रेटेड रिमोट ऑपरेशन कंट्रोल (आइ-रॉक) में एक नयी, आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित एवं पूर्णतः वातानुकूलित कैंटीन का उद्घाटन किया गया. इस कैंटीन की मांग वहां कार्यरत कर्मचारियों के हित में यूनियन द्वारा लंबे समय से की जा रही थी, जिसे प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए अत्याधुनिक कैंटीन का निर्माण कराया. इस कैंटीन से सिंटर प्लांट, पैलेट प्लांट और कोक प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों को लाभ मिलेगा, जो आइ-रॉक के माध्यम से इन संयंत्रों का संचालन करते हैं. यह कैंटीन न केवल कर्मचारियों के लिए एक बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करेगी, बल्कि उनके स्वास्थ्य और सुविधा का भी ध्यान रखेगी. कैंटीन का उद्घाटन टाटा स्टील जमशेदपुर ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष चैतन्य भानु और टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर टाटा वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, अग्लोमरेट विभाग के चीफ सुरजीत सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संजय सिंह, सिंटर प्लांट के चीफ प्रदीप चौधरी, चीफ एचआरएम मुकेश अग्रवाल, सिंटर प्लांट जेडीसी के चेयरमैन भोला सिंह एवं यूनियन कमेटी मेंबर में अरुण श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, रिंकू कुमार, अनिल प्रसाद एवं राकेश सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है