मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई थी ठेका कर्मी सुनील कुमार सिंह की मौत
Jamshedpur News :
टाटा स्टील में 16 जून को हुए हादसे में जान गंवाने वाले ठेका कर्मी की मौत की जांच फैक्ट्री इंस्पेक्टर (कारखाना निरीक्षक) के स्तर पर जारी है. इस कड़ी में दो लोगों का बयान दर्ज किया गया है. अनुसंधान में यह बात सामने आयी है कि जब यह घटना घटी थी, तब मृतक के साथ दो और कर्मचारी थे, जिसमें एक लोको पायलट और एक साथी कर्मचारी थे. सुनील कुमार सिंह लोको (मालगाड़ी) के मूवमेंट की मॉनिटरिंग कर रहा था और वॉकी-टॉकी के साथ वह मालगाड़ी को आगे ले जा रहा था. दोनों कर्मचारी से फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र मुंडा ने पूछताछ की और बयान दर्ज किया. दोनों ने फैक्ट्री इंस्पेक्टर को बताया कि वे लोग मालगाड़ी इंजन को ले जा रहे थे. सुनील मालगाड़ी को आगे ले जाने का काम कर रहे थे और गाइड के रूप में वॉकी-टॉकी से बात कर रहे थे. अचानक से वॉकी-टॉकी की आवाज बंद हो गयी. वे लोग सोचे कि कोई तकनीकी गड़बड़ी है. जब काफी देर तक आवाज नहीं आयी तो वे लोग जब उतरे तो देखा कि सुनील मालगाड़ी की चपेट में आ गये हैं. वे लोग नहीं देख पाये कि वह कैसे उसकी चपेट में आ गये. वह बिहार के रहने वाले थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है