Jamshedpur news.
बिष्टुपुर बेली वोधनवाला घाट पर पड़ी दो मूर्तियों का जमशेदपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा के प्रमुख अरुण सिंह ने जिला प्रशासन के सहयोग से गुरुवार को नदी में विसर्जन कराया. अरुण सिंह ने बताया कि जुगसलाई नया बाजार रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों ने हिंदू पीठ घाट बिष्टुपुर में हनुमानजी की दो मूर्तियों को बिना विसर्जित किये घाट पर छोड़ दिया और चले गये. उन्हें जब इसकी जानकारी मिली, तो एसडीओ शताब्दी मजूमदार एवं डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर से बात की. उन्होंने तुरंत क्रेन की व्यवस्था प्रदान की. सीसीआर के क्रेन ड्राइवर ने इस कार्य में अहम भूमिका निभायी. इस दौरान वहां सहयोग की भूमिका में हिंदू पीठ के सोमनाथ सिंह, चंदन सिंह, संजीव रजक ने भी अहम सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है