Jamshedpur news.
आजसू छात्र संघ के पूर्व जिला प्रभारी हेमंत पाठक ने रविवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ बिष्टुपुर में विधायक सरयू राय की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता ली. जदयू की सदस्यता लेने वालों में हेमंत पाठक के अलावा लक्ष्मण बाग, साहेब भागती, साकेत सरकार, जगदीप सिंह, अभिमन्यु सिंह, गोपाल लोहार, मंटू सतुआ, राहुल गुप्ता, शेख शाहीन सुल्ताना, शुभम कुमार, सूरज सिंह, रितेश कुमार, रोशन कुमार, उत्तम सत्या, अर्चना कुमारी, पूजा कुमारी, चेतन मेहरा, पवन भागती, भीम सरकार आदि शामिल हैं. जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. विधायक सरयू राय ने कहा कि हेमंत पाठक ने जमशेदपुर के छात्र नेता के रूप में अपनी पहचान बनायी हैं. इनके जद (यू) में शामिल होने से जमशेदपुर में जनहित के कार्यों को संपादित करने में बल मिलेगा. इस मौके पर जदयू युवा प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह, कौशल कुमार, नीरज सिंह, पिंटू सिंह, मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमंत पाठक ने किया.मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली को मिलना चाहिये बराबर का सम्मान : सरयू राय
मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड में बोली जाने वाली भाषा में मगही, भोजपुरी, अंगिका, मैथिली, हो, मुंडारी, संताली एवं अन्य झारखंड के अलग-अलग जगहों पर बोली जाने वाली भाषाओं को बराबर का सम्मान मिलना चाहिए. जनता दल (यूनाइटेड) जमशेदपुर में समरसता का वातावरण बनाने और वाद विवाद के विषयों को मिल बैठकर हल करने का हिमायती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है