Jamshedpur news.
राज्य सरकार द्वारा अंगीभूत कॉलेजों से इंटरमीडिएट की पढ़ाई को स्थानांतरित करने और 11वीं में नामांकन पर रोक के आदेश के खिलाफ छात्रों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों छात्रों ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इस आंदोलन में जमशेदपुर सहित जिले के विभिन्न क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व रिकी बांसियार, शुभम झा और अमन सिंह ने किया. छात्र प्रतिनिधि शुभम झा ने कहा कि सरकार बिना पर्याप्त ढांचागत तैयारी और वैकल्पिक व्यवस्था के यह निर्णय थोप रही है, जिससे हजारों छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 12 जून को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश भेजा गया है कि 12वीं की पढ़ाई को भी कॉलेजों से हटाया जाये. लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी जिला शिक्षा विभाग ने कॉलेजों को कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं दिया है, जिससे कक्षाएं ठप हैं और छात्रों- अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है.इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने तीन प्रमुख मांगें रखीं, जिसमें 2024-26 सत्र की 12वीं की पढ़ाई कॉलेजों में ही पूरी करवाने, जब तक वैकल्पिक व्यवस्था न हो 11वीं में कॉलेजों में नामांकन चालू रहे और इंटर के शिक्षकों और कर्मचारियों का रोजगार सुरक्षित करने की मांग की. इस मौके पर पायल मंडल, सबिता सोरेन, पूजा, दीप गोराई, अपूर्व महतो समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है