Jamshedpur News :
साकची चंडी नगर स्थित बस्ती में युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर बच्चों के बीच कॉपी, पेन, पेंसिल समेत अन्य पाठ्य सामग्री और टोपी का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. राकेश साहू ने कहा कि पंडित नेहरू केवल स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि देश को आजादी दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नीरज सिंह, रजनी बंसल, गौतम साहू, मंजू दास, संतोष गुप्ता, हर्ष गुप्ता, उत्तम साहू, आकाश गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है