जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार से दो दिवसीय कोल्हान प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. पहले दिन अंडर-15 बालक व अंडर-17 बालिका वर्ग के मुकाबले खेले गये. अंडर-15 बालक वर्ग में पश्चिमी सिंहभूम की टीम चैंपियन व पूर्वी सिंहभूम की टीम उपविजेता बनी. सरायकेला को तीसरा स्थान मिला. बालिका अंडर-17 आयु वर्ग में भी पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. पूर्वी सिंहभूम की टीम दूसरे व सरायकेला की टीम तीसरे स्थान पर रही. 13 जुलाई को प्रतियोगिता का समापन होगा. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में धीरसेन सोरेंग, प्रवीन कुमार मौजूद थे. प्रतियोगिता को सफल बनाने में शशिकांत सिंह, अमरनाथ शर्मा, संजय कुमार, मोना भूमिज, महेश द्विवेदी, सुरजीत जाना, अखिलेश, राजेश त्रिपाठी ,धीरज पाठक व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है