जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिवंगत सुधीर महतो की पुण्य तिथि के अवसर पर में मानगो स्थित खानकाह फुटबॉल मैदान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अमन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को सीनियर वर्ग में फुटबॉल मैच हुआ. इसमें लाल बादशाह क्लब की टीम विजेता बनी. वहीं, टुडू एकादश की टीम उपविजेता रही. इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि राहत सईद व अजमत सईद ने किया. शनिवार को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ अफरोज शकील, मो ताहिर हुसैन, शाहिद अख्तर, लालू, सुचिंदर महतो व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है