Jamshedpur News :
सुंदरनगर स्थित बंद पड़ी भोगल इंजीनियरिंग कंपनी से लोहा के सामानों की चोरी करते कंपनी के पूर्व सुरक्षाकर्मी को पकड़ा गया. आरोपी नाथु तियू सुंदरनगर के ब्यांगबिल का रहने वाला है. पकड़े जाने के बाद कंपनी के मालिक लखवीर सिंह भोगल ने उसे सुंदरनगर थाना को सौंप दिया. इस संबंध में कंपनी के मालिक लखबीर सिंह भोगल ने सुंदरनगर थाना में नाथु तियू के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने नाथु की स्कूटी भी जब्त की है. जानकारी के अनुसार नाथु पूर्व में कंपनी में सुरक्षागार्ड का काम करता था. कंपनी करीब दो वर्ष पूर्व बंद हो चुकी है. सुरक्षागार्ड की तैनाती के बावजूद कंपनी से लगातार चोरी हो रही थी. जिसके कारण नाथु को काम से निकाल दिया गया था. काम से निकाले जाने के बाद वह खुद स्कूटी से कंपनी से सामानों की चोरी कर रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है