रैफ-106 कैंप में दी गयी श्रद्धांजलि
बिहार के कैमूर जिला के रहने वाले थे सीआरपीएफ जवान महेश राम
– वर्ष 2022 से सुंदरनगर स्थित रैफ 106 में थे पदस्थापित
Jamshedpur News :
सुंदरनगर थाना क्षेत्र स्थित रैफ-106 कैंप के पास बीते रविवार की देर रात सड़क दुर्घटना में घायल हुए सीआरपीएफ जवान महेश राम की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के भेलाडीह गांव के रहने वाले थे और 12 सितंबर 2022 से रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ)-106 में पदस्थापित थे.बीते रविवार की रात तेज रफ्तार हाइवा (जेएच01डीडी-6667) ने कैंप परिसर के पास ड्यूटी पर तैनात महेश राम को जोरदार टक्कर मार दिया था. हादसे के बाद साथी जवानों ने उन्हें गंभीर हालत में टीएमएच अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सीसीयू में भर्ती किया. इलाज के दौरान सोमवार तड़के उनकी मौत हो गयी.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद पार्थिव शरीर को रैफ-106 कैंप लाया गया, जहां जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जायेगा. महेश राम वर्ष 2014 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे और इससे पहले कोबरा बटालियन में भी सेवा दे चुके थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है