Jamshedpur News :
जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना क्षेत्र के व्यांगबिल गांव में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत सामने आयी है. खाता संख्या 158 और प्लॉट संख्या-1158 में लगभग सात एकड़ जमीन है, जिस पर कुछ लोगों ने जबरन कब्जा कर लिया है और शेष पर कब्जे का प्रयास जारी है. इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी प्रशासन से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से वे नाराज हैं. मंगलवार को ग्राम प्रधान दिलीप सिंह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू समेत ग्रामीणों के एक प्रतिनिधिमंडल ने अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. उन्होंने अविलंब अतिक्रमण हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गयी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. प्रतिनिधिमंडल में कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है