जमशेदपुर. एफसी गोवा की टीम ने जमशेदपुर फुटबॉल क्लब को 3-0 से हराकर कलिंगा सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गये इस फाइनल मैच में गोवा की जीत के हीरो बोर्जा हेरेरा रहे. उन्होंने दो शानदार गोल किये. वहीं, देजान ड्रैजिक एक गोल किया. यह दूसरा मौका है जब एफसी गोवा ने सुपर कप का खिताब जीता है. वहीं, पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली जमशेदपुर की टीम को निराशा हाथ लगा. जमशेदपुर ने शुरुआत में कुछ उम्मीदें दिखाईं. शानदार प्रदर्शन के बावजूद, मेन ऑफ स्टील अपने मौकों को भुना नहीं पाए. वहीं, एफसी गोवा ने तीन शानदार गोल करके जेएफसी से ट्रॉफी छीन ली. 22वें मिनट में गोवा ने बढ़त बना ली जब स्टीफन एज़े के शुरुआती ब्लॉक के बाद बोरजा हेरेरा ने रिबाउंड पर गोल किया. 51वें मिनट में बोरजा ने एक और गोल करके अपनी टीम की बढ़त दोगुनी कर दी. वहीं, 72वें मिनट में देजान ड्रैजिक ने शानदार गोल दागते हुए एफसी गोवा को मुकाबले में 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है