Jamshedpur News :
साकची स्थित पुराने एमजीएम अस्पताल का सोमवार को अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के मंधान ने निरीक्षण किया. उन्होंने इमरजेंसी को देखने के साथ ही उसमें भर्ती चार लावारिस मरीजों को नये अस्पताल में भिजवाया. उसके बाद अस्पताल का इमरजेंसी पूरी तरह से खाली हो गया. अधीक्षक ने कहा कि अब से अस्पताल के सभी वार्ड नये अस्पताल में चलेंगे. इस पुराने अस्पताल में इस समय जो भी जरूरी सामान हैं, उसको लेकर जाया जा रहा है. वहीं अस्पताल परिसर में पीपीपी मोड पर चल रहे मेडॉल पैथोलॉजी व मनीपाल हेल्थ मैप को भी शिफ्ट कर दिया जायेगा. जिससे मरीजों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है