विधायक सरयू राय ने हफ्ते में दूसरी बार किया सोनारी स्थित मिनी डिपो का दौरा
Jamshedpur News :
जनता की शिकायत पर एक बार फिर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने सोमवार को सोनारी के मिनी डिपो (जहां सफाई मजदूर इकट्ठा होते हैं) का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि सोमवार को भी मजदूरों की संख्या कम थी. लगभग 20 मजदूर ही वहां दिखे. कोई सुपरवाइजर भी नहीं मिला. बयान में सरयू राय ने कहा कि ऐसा लगता है कि जेएनएसी ठेकेदारों को सफाई का जिम्मा देकर सो गया है. उक्त मिनी डिपो से तो यही पता चलता है कि पूरी व्यवस्था लुंज-पुंज है. मिनी डिपो में तैनात मुंशी ने बताया कि 10 मजदूर डोर-टू-डोर काम करने गये हैं. मगर कौन मजदूर किसी इलाके में कैसे गया यह वह बता नहीं पाया. वहां एक रजिस्टर तक नहीं है. उन्होंने कहा कि यह विडंबना ही है कि जेएनएसी ठेकेदारी किसी को भी दे दे, मुंशी वही रहता है, जो पहले से है. सरयू ने कहा कि जेएनएसी सोया रहेगा तो ठेकेदार यूं ही मनमानी करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो काम नहीं कर रहा, ऐसे ठेकेदार को बदलें. उनके कार्यकर्ता वहां आते रहेंगे.जरूरत पड़ने पर जनदबाव बनाया जाएगा. श्री राय के साथ जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, प्रशांत पोद्दार, अशोक सिंह, प्रदीप सिंह, महेंद्र यादव, बाबू सिंह, नरेश बागती, संजय रजक, रवि शर्मा, संजय मुंडा समेत दर्जनों लोग थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है