Jamshedpur news.
मानगो नगर निगम क्षेत्र में मंगलवार से होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए सर्वे शुरू हो गया. मानगो नगर निगम के प्रभारी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार के निर्देश पर टैक्स कलेक्शन एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक के कर्मियों साथ मानगो नगर निगम के कर्मियों ने सर्वे शुरू कर दिया है. जिन लोगों ने अपने मकान या व्यावसायिक भवन का होल्डिंग नंबर अब तक नहीं लिया है, उन्हें जल्द ही होल्डिंग नंबर उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही होल्डिंग टैक्स भी निर्धारित किया जायेगा. इसके अलावा जिन लोगों की जमीन पर पहले भवन नहीं बना था, जमीन खाली थी, अब उस पर भवन का निर्माण करा लिये हैं या मकानों की संरचना में विस्तार कराये हैं, लेकिन सेल्फ एसेसमेंट नहीं कराया है. उनके घरों का भी सर्वे किया जा रहा है.नगर निगम के सभी 36 वार्डों में होगा सर्वे
मानगो नगर निगम के सभी 36 वार्डों में होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए आवासीय घरों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे होगा. 2011 की आधिकारिक जनगणना के अनुसार मानगो नगर निगम क्षेत्र की आबादी 2,23,805 थी और तब कुल होल्डिंग संख्या 43,500 थी. वर्तमान में मानगो निगम में 44,685 मकानों से टैक्स वसूला जा रहा है, जबकि कुल मकानों की संख्या लगभग 58 हजार से अधिक हो गयी है, लेकिन होल्डिंग टैक्स देने वाले मकान या व्यवसायिक प्रतिष्ठान की संख्या नहीं बढ़ी.सर्वे के दौरान ये ली जा रही जानकारी
सर्वे के दौरान आवासीय एवं व्यवसायिक घरों के पूर्ण विवरण के साथ भवन स्वामी से उनकी आधार संख्या व मोबाइल नंबर संकलन किया जा रहा है. साथ ही सर्वे वाले घर तक सड़क, नाला, बिजली, जलापूर्ति योजना से पानी की सप्लाई आदि सुविधा है या नहीं यह जानकारी ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है