Jamshedpur News :
करनडीह चौक से परसुडीह शीतला चौक तक की सड़क काफी जर्जर हो गयी है. कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. जल जमाव की भी स्थिति बनी रहती है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पोटका के विधायक संजीव सरदार के निर्देश पर गुरुवार को विभागीय अधिकारियों ने जर्जर सड़क का सर्वे व मापी कार्य पूरा किया. झामुमो जमशेदपुर प्रखंड सचिव-जगत मार्डी ने बताया कि करनडीह क्षेत्र से परसुडीह की ओर जाने वाली यह एकमात्र सड़क है. जिससे होकर प्रतिदिन हजारों लोग आना-जाना करते हैं. दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर समेत स्थानीय लोग इसी सड़क से आना-जाना करते हैं. जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इस अवसर पर विभाग के अधिकारी समेत मनोज नाहा, देवजीत मुखर्जी समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है