Jamshedpur news.
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी नागेंद्र पासवान ने की. डीडीसी ने बताया कि जिला में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 का सर्वे कार्य 26 जून से अगस्त 2025 तक किया जाना है, जिसमें गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर स्वच्छता के विभिन्न मानकों पर रैंकिंग निर्धारित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का मकसद केवल रैंकिंग प्राप्त करना नहीं है, बल्कि स्थायी स्वच्छता व्यवहार को जन-जन तक पहुंचाना भी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसके माध्यम से 13 बिंदुओं पर नागरिकों की राय ली जायेगी. कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल जमशेदपुर एवं आदित्यपुर ने जानकारी दी कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एसएसजी-2025 का आयोजन जल शक्ति मंत्रालय, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. ग्राम स्तर पर स्वतंत्र एजेंसी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा सर्वे किया जायेगा. इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एव अन्य विभाग के द्वारा ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, स्वच्छता एवं एसएलडब्ल्यूएम के तहत किये गये कार्यों तथा उसका उपयोग का अवलोकन किया जायेगा. सर्वे टीम आने से पूर्व मोबाइल एप द्वारा फीडबैक एवं अन्य सभी आवश्यक तैयारी करना सुनिश्चित करने को कहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है