Jamshedpur news.
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी विद्यालय के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग ने रवींद्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम में कविता पाठ, संगीत और नृत्य प्रदर्शन के माध्यम से टैगोर के काम का जश्न मनाया गया. इसमें बंगाली और अंग्रेजी में रवींद्र संगीत और उनके नाटकों पर आधारित चरित्र चित्रण शामिल था. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. इसके बाद छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया. अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रो शकीबुर रहमान खान ने रवींद्रनाथ टैगोर की विरासत का सम्मान करने और भारतीय साहित्य और संस्कृति में उनके योगदान पर चर्चा की. इसके बाद रवींद्र संगीत की प्रस्तुति हुई. कविता पाठ में उनकी लोकप्रिय कविताएं जैसे ‘स्वतंत्रता’ और ‘जहां मन में नहीं है कोई भय’ शामिल थीं’ कार्यक्रम में छात्रों द्वारा उनके प्रसिद्ध नाटकों पर चरित्र चित्रण भी प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन प्रो अंकिता मोदक द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. कार्यक्रम में कुलपति डॉ प्रभात कुमार पाणी, प्रोफेसर दिलीप शोम, प्रोफेसर नाज़िम खान, प्रोफेसर मोजिब अशरफ, अभिनव कुमार, प्रोफेसर अंकिता मोदक, प्रोफेसर अवनी सहाय के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रमुख और संकाय सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है