22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. जिला कांग्रेस ने सुल्तानगंज के लिए प्रतिदिन टाटा गोड्डा एक्सप्रेस का परिचालन की मांग उठायी, सौंपा ज्ञापन

बस्ती में बसे लोगों को हरहाल में रेल सरकार उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन को ध्यान रखकर पुनर्वास योजना के तहत बसाया जाये

Jamshedpur news.

पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में टाटा-गोड्डा एक्सप्रेस को प्रतिदिन सुल्तानगंज तक सावन माह में चलाने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल रेल महाप्रबंधक, गार्डेनरीच, कोलकाता के नाम से पत्र टाटानगर रेल स्टेशन डायरेक्टर सुनील कुमार को सौंपा. द्वितीय मांग पत्र टाटानगर स्टेशन के विस्तारित विकास योजना के क्रियान्वयन से बड़े पैमाने पर होने वाले विस्थापन को लेकर जिलाध्यक्ष ने रेल महाप्रबंधक के नाम से पत्र सौंपा और आम नागरिकों के भारी परेशानी को विस्तारपूर्वक टाटानगर स्टेशन डायरेक्टर के समक्ष रखा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बस्ती में बसे लोगों को हरहाल में रेल सरकार उच्चतम न्यायालय की गाइडलाइन को ध्यान रखकर पुनर्वास योजना के तहत बसाने का कार्य करे. आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि रेल विभाग आम जनता के समस्या को लगातार नजर अंदाज कर रही है, इसी का परिणाम है कि अधिकांश ट्रेन टाटानगर स्टेशन पहुंचने से पहले चांडिल स्टेशन एवं कांड्रा स्टेशन पर बगैर वजह के दो घंटा तीन घंटा लेट से टाटानगर पहुंच रही है. प्रतिनिधिमंडल में ब्रजेंद्र कुमार तिवारी, संजय सिंह आजाद, आशीष ठाकुर, राजेश कुमार, संजय कुमार, राजनारायण यादव, मुन्ना मिश्र, नारायण डे, नलिनी सिन्हा, सतीश कुमार सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel