वरीय संवाददाता , जमशेदपुर टाटा मोटर्स लिमिटेड के निदेशक मंडल (बोर्ड) की बैठक मंगलवार, 13 मई, 2025 को होगी. इसमें 31 मार्च 2025 को समाप्त होने वाले चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों (स्टैंडअलोन और कंसोलीडेटेड) पर विचार करना और उन्हें अनुमोदित करना, साथ ही उन पर लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट भी देना शामिल है. टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है. टाटा मोटर्स ने एक्सचेंज फाइलिंग में डिविडेंड के बारे में भी बताया है कि कंपनी आगामी 80 वीं वार्षिक आम बैठक में 31 मार्च, 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी के साधारण शेयरों पर लाभांश, यदि कोई हो, घोषित करने के अनुमोदन किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है