जमशेदपुर. टाटा मोटर्स खेल विभाग की ओर टेल्को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गये. इसमें शिक्षा निकेतन व गोपबंधु स्कूल की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपनी-अपनी जगह पक्की की. पहले मैच में गोपबंधु स्कूल की टीम ने एबीएमपी स्कूल को 4-0 से मात दी. दिन के दूसरे मैच में शिक्षा निकेतन की टीम ने गुरु गोविंद सिंह स्कूल को 2-0 से हराया. सात जुलाई को शिक्षा निकेतन व विद्या भारती चिन्मया के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला जायेगा. दूसरे सेमीफाइनल में गोपबंधु स्कूल व हिलटॉप की टीम आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है