जमशेदपुर. हिलटॉप स्कूल और विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टाटा मोटर्स की ओर आयोजित इंटर स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी है. मंगलवार को सुमंत मुलगावकर स्टेडियम, टेल्को में खेले गये पहले सेमीफाइनल में हिलटॉप की टीम ने गोपबंधु स्कूल को 3-0 गोल से हराया. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम ने शिक्षा निकेतन स्कूल को 2-0 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया. नौ जुलाई को चिन्मया व हिलटॉप के बीच फाइनल होगा. वहीं, अंतर विभागीय वर्ग के फाइनल में इंडिगो फाइटर्स और प्राइमा चैलेंजर्स की टीम आमने-सामने होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है