वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में आगामी सात दिनों तक उत्पादन प्रभावित रहेगा, जिसके बाद 7 अप्रैल से उत्पादन फिर से सुचारू रूप से शुरू होगा. इस संबंध में 30 मार्च को कंपनी के प्लांट हेड, सुनील तिवारी ने एक सर्कुलर जारी किया है.कंपनी के अनुसार, 31 मार्च को कर्मचारियों को ईद की सवैतनिक छुट्टी दी जाएगी. 1 अप्रैल को 30 मार्च के बदले काम के बदले छुट्टी प्रदान की जायेगी. 2 से 4 अप्रैल तक ब्लॉक क्लोजर रहेगा, लेकिन इस दौरान कंपनी के कई विभागों में कामकाज जारी रहेगा. 5 अप्रैल को शनिवार होने के बावजूद सभी विभागों में कामकाज होगा और 6 अप्रैल को रविवार होने के कारण साप्ताहिक अवकाश रहेगा. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों को काम पर बुलाया जायेगा तो वे सामान्य कार्य दिवस की तरह ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे. जो कर्मचारी अनुपस्थित रहते हैं, उनका वेतन कटेगा और वह दिन उनके अवकाश में जुड़ जायेगा. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि ब्लॉक क्लोजर के दौरान छुट्टियां स्वीकृत नहीं की जायेंगी और उत्पादन पर असर अगले सप्ताह के शुरुआत में समाप्त हो जायेगा.आदित्यपुर की कंपनियों पर दिखेगा असर
ब्लॉक क्लोजर का असर आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया की लगभग 95 प्रतिशत कंपनियों पर पड़ेगा, क्योंकि इन कंपनियों से टाटा मोटर्स को विभिन्न सामान की आपूर्ति होती है. इसके साथ ही गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड में भी कामकाज पर असर देखा जायेगा.ब्लॉक क्लोजर के तहत विभिन्न विभागों में कामकाज की स्थिति इस प्रकार होगी
व्हीकल फैक्ट्री (लाइन 1, 2, 3, फाइनल सहित): 2 से 3 अप्रैल तक 2 दिनपेंट फैक्ट्री: 2 से 3 अप्रैल तक 2 दिनट्रिम फैक्ट्री: 2 से 3 अप्रैल तक 2 दिनफ्रेम फैक्ट्री: 2 अप्रैल को 1 दिनइंजन फैक्ट्री: 2 अप्रैल को 1 दिनडिफेंस फैक्ट्री (लाइन 4): 2 से 4 अप्रैल तक 3 दिन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है