24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Motors VP एबी लाल 30 सितंबर को होंगे रिटायर, बोले- कंपनी हित में सभी करे कार्य

टाटा मोटर्स कंपनी (Tata Motors Company) के उपाध्यक्ष (वीपी) ऑपरेशन एबी लाल ने कहा कि कंपनी और कंपनी में काम करने वाले दोनों का विकास कैसे हो, इस पर प्रबंधन और यूनियन के साथ अन्य कर्मियों को भी चिंतन करने की जरूरत है. श्री लाल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं.

Jharkhand News: टाटा मोटर्स कंपनी (Tata Motors Company) के उपाध्यक्ष (वीपी) ऑपरेशन एबी लाल 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं. टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन (Tata Motors Workers Union) परिसर में कमेटी मेंबर्स को संबाेधित करते हुए कहा कि हम लोग एक लक्ष्य के लिए काम करते हैं. हमलोगों का प्रयास हमेशा रहा कि मुनाफे का केक जितना बड़ा होगा, उतना बड़ा हिस्सा हमारे हिस्से में आयेगा.

कंपनी की बेहतरी के लिए प्रबंधन, यूनियन और कर्मचारी सभी को सोचना होगा

उन्होंने कहा कि कंपनी और कंपनी में काम करने वाले दोनों का विकास कैसे होगा. इस पर चिंतन प्रबंधन और यूनियन और हम सभी को जरूर करना चाहिए. यही एक रास्ता है. जिससे सबका विकास संभव होगा. उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स यूनियन और यहां के कर्मचारी बेहतर तालमेल से कार्य कर रहे हैं. इससे पूर्व यूनियन परिसर में एबी लाल, वीपी ऑपरेशंस विशाल बादशाह, प्लांट हेड रवींद्र नरसिंहा कुलकर्णी, आइआर हेड दीपक कुमार और बीएन सिंह ने यूनियन की ओर से फूल मालाओं से स्वागत किया गया. मंच का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा और अंत में धन्यवाद ज्ञापन अनिल शर्मा ने किया.

30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं एबी लाल

एबी लाल 37 साल तक सर्विस करने के बाद इसी माह 30 सितंबर को कंपनी से रिटायर होने जा रहे हैं. वैसे तो टाटा मोटर्स में कई प्लांट हेड हुए, मगर एबी लाल अपने काम से कंपनी के साथ ही शहरवासियों में भी काफी लोकप्रिय रहे. इनका कर्मचारियों के साथ गहरा लगाव रहा.

Also Read: Sarkari Naukari: पूर्वी सिंहभूम में 2100 से अधिक टीचर्स की होगी बहाली, रोस्टर हुआ तैयार

मार्गदर्शन में कंपनी ऊंचाईयों पर पहुंची : आरके सिंह

महामंत्री आर के सिंह ने कहा कि ए बी लाल के मार्गदर्शन में कंपनी ऊंचाई की शिखर तक पहुंची. वे हमेशा सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते रहे हैं और निर्देश भी देते रहे हैं. प्लांट हेड नहीं रहने के बावजूद वे जमशेदपुर प्लांट की हर समस्या का हल निकालने में और यहां के कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं.

एबी लाल प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे : तोते

अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते ने कहा कि मजदूर हित में बेहतर कार्य करने के लिए एबी लाल हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे. बेहतर तालमेल का इतिहास एबी लाल ने जड़ा है. बेहतर तालमेल यूनियन और प्रबंधन के बीच में किये है. उसका अनुकरण बाद में भी होता रहेगा. सकारात्मक शांतिपूर्ण ढंग से कंपनी और यूनियन दोनों चले.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel