Jamshedpur news.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की अहम कमेटी मीटिंग शुक्रवार 18 अप्रैल को सुबह 10 बजे से यूनियन सभागार में होगी. बैठक में यूनियन की नयी कार्यकारिणी के नाम को रजिस्टर बी में दर्ज करने की जानकारी के साथ यूनियन के कुल 85 कमेटी मेंबरों में से खाली पड़े एक पद के चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू होगी. यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते के रिटायर होने के बाद यूनियन में कमेटी मेंबर का एक पद खाली हो गया है. इस पद को भरने के लिए बैठक में चुनाव संचालन समिति भी गठित करने पर मुहर लगेगी, जो कमेटी मेंबर के एक पद का चुनाव करायेगी. चुनाव के बाद खाली पड़े अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सभी कमेटी मेंबरों की बैठक होगी, जिसमें नये अध्यक्ष का चुनाव होगा. वहीं अध्यक्ष पद पर गुरमीत सिंह तोते को फिर से पदस्थापित करने को लेकर लोग एकजुट हो चुके हैं. उनके समर्थक कमेटी मेंबर की लाबिंग तेज है. बताया जाता है कि श्रम विभाग ने रजिस्टर बी में जो नाम दर्ज किया है, उसमें गुरमीत सिंह तोते का भी नाम है. गौरतलब है कि 30 मार्च को गुरमीत सिंह तोते रिटायर हो गये थे, जिसके बाद से यह पद खाली है. कमेटी मेंबरों में सहमति बनाने का प्रयास तोते समर्थकों ने अंदर ही अंदर शुरू कर दिया है. गुरमीत सिंह तोते फाऊंडी डिविजन से कमेटी मेंबर चुने जाते थे, उनके सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त कमेटी मेंबर पद पर चुनाव पर यूनियन निर्णय लेगी. इस लिहाज से यह मीटिंग काफी महत्वपूर्ण है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है