23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Power की बिजली जमशेदपुर, आदित्यपुर और गम्हरिया में होगी महंगी, जानें नया टैरिफ रेट

टाटा पावर के बिजली रेट बढ़ने के कारण जमशेदपुर समेत आदित्यपुर और गम्हरिया में बिजली महंगी हो जाएगी. टाटा स्टील और जुस्को ने झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग को अलग-अलग आवेदन दिया है, ताकि नया टैरिफ जल्द लागू की जा सके.

Jharkhand News: जमशेदपुर और आदित्यपुर में टाटा की बिजली महंगी हो जायेगी. टाटा स्टील (Tata Steel) ने जमशेदपुर और टाटा स्टील यूआइएसएल (जुस्को) ने आदित्यपुर और गम्हरिया में बिजली दर बढ़ाने के लिए झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (Jharkhand State Electricity Regulatory Commission) को अलग-अलग आवेदन दिया है, ताकि वित्तीय वर्ष 2021-22 से लेकर 2025-26 तक का नया टैरिफ लागू किया जा सके.

टाटा पावर ने बढ़ाया बिजली रेट

टाटा पावर के बिजली रेट बढ़ाने के कारण टाटा स्टील और जुस्को ने आवेदन दिया है, क्योंकि दोनों कंपनियां टाटा पावर से ही बिजली खरीदती हैं. फिर सप्लाई करती है. जमशेदपुर में टाटा स्टील 1907 से बिजली की आपूर्ति कर रही है. वहीं, आदित्यपुर में टाटा स्टील यूआइएसएल बिजली सप्लाई करती है. मुख्य आपूर्तिकर्ता टाटा पावर ही है. टाटा पावर अगर बिजली की दर बढ़ाती है, तो इन दोनों के पास भी बिजली दर बढ़ाने की मजबूरी होगी.

झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की

झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने सारी सुनवाई पूरी कर आपत्तियों को जारी करते हुए जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की है. इसके तहत जमशेदपुर में बिजली दर बढ़ाने पर 17 अगस्त दोपहर ढाई बजे नीलडीह ट्यूब मेकर्स क्लब के मेन हॉल में जनसुनवाई होगी. टाटा पावर की नयी दर को लेकर 23 अगस्त दोपहर ढाई बजे सुनवाई की तिथि तय की गयी है. यह सुनवाई गोलमुरी क्लब में होगी. इसी तरह, 24 अगस्त दोपहर ढाई बजे टाटा स्टील यूआइएसएल (जुस्को) आदित्यपुर के लिए नये टैरिफ पर सुनवाई ऑटो क्लस्टर में होगी. 2020 से ही प्रस्ताव पेंडिंग था. बाद में 2021 में आपत्ति, सुझाव और मंतव्य मांगा गया था, लेकिन फिर से यह सुनवाई नहीं हो पायी.

Also Read: Jharkhand News: Air India की रांची-दिल्ली विमान सेवा 20 अगस्त से होगी बंद, जानें क्या है कारण

जमशेदपुर के लिए टाटा स्टील का टैरिफ एक नजर में (घरेलू बिजली)

बिजली की खपत : पुराना फिक्स चार्ज : पुराना एनर्जी चार्ज : नया फिक्स चार्ज : नया एनर्जी चार्ज

100 यूनिट तक : 20 रुपये : 2.60 रुपये किलोवाट : 25 रुपये : 3.25 रुपये किलोवाट
100 यूनिट से ऊपर : 50 रुपये : 4.55 रुपये किलोवाट : 55 रुपये : 6.00 रुपये
घरेलू हाइटेंशन लाइन : 60 रुपये : 4.20 रुपये : 65 रुपये : 5.10 रुपये
सिंचाई कार्य के लिए : 20 रुपये : 4.50 रुपये : 50 रुपये : 6.00 रुपये
कॉमर्शियल सर्विसेज : 100 रुपये : 5.25 रुपये : 110 रुपये : 5.75 रुपये
इंडस्ट्रियल सर्विसेज लो टेंशन : 130 रुपये : 5 रुपये : 110 रुपये : 5.75 रुपये
इंडस्ट्रियल सर्विसेज हाइ टेंशन : 350 रुपये : 5.85 रुपये : 385 रुपये : 6.45 रुपये

आदित्यपुर-गम्हरिया के लिए टाटा स्टील का टैरिफ एक नजर में (घरेलू बिजली)

बिजली की खपत : पुराना फिक्स चार्ज : पुराना एनर्जी चार्ज : नया फिक्स चार्ज : नया एनर्जी चार्ज

लो टेंशन रुरल एरिया : 15 रुपये : 2.50 रुपये किलोवाट : 50 रुपये : 3.25 रुपये किलोवाट
लो टेंशन अरबन : 75 रुपये : 3.00 रुपये किलोवाट : 200 रुपये : 4.65 रुपये
घरेलू हाइटेंशन लाइन : 75 रुपये : 2.75 रुपये : 200 रुपये : 4.40 रुपये
सिंचाई कार्य के लिए : 20 रुपये : 3.70 रुपये : 25 रुपये : 4.65 रुपये
कॉमर्शियल सर्विसेज : 25 रुपये : 3.70 रुपये : 25 रुपये : 4.65 रुपये
इंडस्ट्रियल सर्विसेज लो टेंशन : 150 रुपये : 4.50 रुपये : 150 रुपये : 5.60 रुपये
इंडस्ट्रियल सर्विसेज हाइ टेंशन : 300 रुपये : 4.45 रुपये : 350 रुपये : 5.65 रुपये


रिपोर्ट : ब्रजेश सिंह, जमशेदपुर.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel