Jamshedpur News :
टाटा पावर कम्युनिटी डेवलपमेंट ट्रस्ट (टीपीसीडीटी) ने अनुपम खेर स्टूडियो के सहयोग से सोमवार को मुंबई के लोअर परेल स्थित पीवीआर पैलेडियम में फिल्म ”तन्वी द ग्रेट” की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इस स्क्रीनिंग में टाटा पावर के सीईओ एवं एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा, अभिनेता एवं निर्देशक अनुपम खेर के साथ-साथ, न्यूरोडायवर्सिटी से पीड़ित बच्चे, शिक्षक, टाटा समूह के प्रमुख, एनजीओ, सरकारी प्रतिनिधि आदि मौजूद थे. टाटा पावर की प्रमुख पे ऑटेक्शन पहल के तहत ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर और व्यापक न्यूरोडायवर्सिटी स्पेक्ट्रम के बारे में जागरुकता, समझ और स्वीकृति बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. इस रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से टाटा पावर और अनुपम खेर स्टूडियो ”तन्वी द ग्रेट” और पे ऑटेक्शन एक्सपीरियंस जोन की चुनिंदा स्क्रीनिंग को पांच और शहरों दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोलकाता तक बढ़ायेंगे. टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर में हम कई वर्षों से पे ऑटेक्शन के माध्यम से पूरे जोश और सच्चे समर्पण के साथ न्यूरोडायवर्सिटी के लिए काम कर रहे हैं. हमारा प्रयास न्यूरोडायवर्सिटी से जुड़े लोगों और उनकी देखभाल करने वालों के लिए जागरुकता और समर्थन पैदा करने पर केंद्रित है. फिल्म ”तन्वी द ग्रेट” के लिए अनुपम खेर स्टूडियो के साथ हमारी साझेदारी, न्यूरोडायवर्सिटी पर बातचीत को मुख्यधारा में लाने के लिए कहानी कहने की शक्ति का उपयोग करने की दिशा में एक कदम है. यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि ऑटिज्म से पीड़ित व्यक्ति कम नहीं हैं, वे अलग हैं और उनमें असाधारण क्षमताएं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है