Jamshedpur News :
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरइएल) ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में 220 मेगावाट क्षमता के साथ रिकॉर्ड 45,500 रूफटॉप सोलर इंस्टॉलेशन किये. यह पिछले वित्त वर्ष 2025 की समान अवधि में हुए 8,838 इंस्टॉलेशन की तुलना में 416% की जबरदस्त वृद्धि है. कंपनी ने बताया कि अब तक देशभर में कुल 2,04,443 रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाये जा चुके हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 3.4 गीगावॉट से अधिक है. यह उपलब्धि टाटा पावर रिन्यूएबल्स की तेज़ वृद्धि और भारत में नवीकरणीय ऊर्जा अपनाने की दिशा में इसके योगदान को दर्शाती है. कंपनी की अखिल भारतीय उपस्थिति 400 से अधिक शहरों में फैली हुई है, जहां इसके 604 चैनल भागीदार सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं. यह नेटवर्क टीपीआरइएल की सेवा पहुंच को मजबूत बनाता है और देश के ऊर्जा परिवर्तन अभियान को गति देता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है