जमशेदपुर. टाटा पावर कंपनी लिमिटेड की सहायक इकाई टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरइएल) ने 200 मेगावाट फर्म और डिस्पैचेबल रिन्यूएबल एनर्जी परियोजना के लिए एनटीपीसी लिमिटेड के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) किया है. इस परियोजना से हर साल 1,300 मिलियन यूनिट बिजली उत्पन्न होगी, जिससे लगभग 1 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आयेगी. यह परियोजना सौर, पवन और बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम पर आधारित है और 24 महीनों के भीतर पूरी की जायेगी. इसकी खासियत यह है कि यह पीक डिमांड घंटे में 4 घंटे तक 90% बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी. इस परियोजना के साथ टीपीआरइएल की कुल नवीकरणीय उपयोगिता क्षमता 10.9 गीगावाट तक पहुंच गयी है, जिसमें से 5.5 गीगावाट चालू, और 5.4 गीगावाट निर्माणाधीन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है