22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील ने लगातार आठवें वर्ष 2025 स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में किया सम्मानित

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित वर्ल्ड स्टील की बोर्ड ऑफ मेंबर्स की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में नामित किया गया

Jamshedpur news.

टाटा स्टील को वर्ल्ड स्टील द्वारा लगातार आठवें वर्ष स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में सम्मानित किया गया है. वर्ष 2018 में इस पहल की शुरुआत से ही टाटा स्टील हर वर्ष यह उपाधि प्राप्त करती आ रही है. यह उपलब्धि इस्पात उद्योग में कंपनी की नेतृत्वकारी भूमिका, पर्यावरण अनुकूल पहलुओं और जिम्मेदार कारोबारी व्यवहार को और भी मजबूती से उजागर करती है. टाटा स्टील उन चुनिंदा इस्पात कंपनियों में शामिल है, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजित वर्ल्ड स्टील की बोर्ड ऑफ मेंबर्स की स्पेशल जनरल मीटिंग (एसजीएम) में स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन 2025 के रूप में नामित किया गया है.

हमारा लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना : टीवी नरेंद्रन

सम्मान प्राप्त करने पर टाटा स्टील के सीइओ और मैनेजिंग डायरेक्टर टीवी नरेंद्रन ने कहा कि वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन द्वारा एक बार फिर स्टील सस्टेनेबिलिटी चैंपियन के रूप में चुना जाना हमारे लिए गर्व की बात है. यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि हम सस्टेनेबल स्टील मेकिंग की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. हम अत्याधुनिक तकनीकों और जिम्मेदार कारोबारी नीतियों के माध्यम से पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने और इस्पात निर्माण को अधिक हरित व सस्टेनेबल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारा लक्ष्य नवाचार को बढ़ावा देना, संसाधनों का अधिकतम और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना और इस्पात उद्योग के लिए एक पर्यावरण-संवेदनशील एवं मजबूत भविष्य की नींव रखना है. सस्टेनेबिलिटी चैंपियन बनने के लिए कंपनियों को कड़े मानदंडों को पूरा करना होता है, जिसमें वर्ल्ड स्टील सस्टेनेबिलिटी चार्टर पर हस्ताक्षर करना और पर्यावरणीय जिम्मेदारी, सामाजिक प्रभाव तथा उत्कृष्ट संचालन (गवर्नेंस) के प्रति स्पष्ट प्रतिबद्धता प्रदर्शित करना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel