22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : टाटा स्टील के सभी ग्रेड के कर्मियों को दो साल में मिलेगी 46,800 रुपये एलटीसी

Jamshedpur News : टाटा स्टील के कर्मचारियों के लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी), यानी यात्रा भत्ता को लेकर शुक्रवार को समझौता पर हस्ताक्षर हो गया. नया समझौता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी रहेगा.

टाटा स्टील कर्मियों के एलटीसी पर समझौता, जमशेदपुर, कलिंगनगर और मेरामंडली के 18 हजार कर्मियों को होगा लाभ

Jamshedpur News :

टाटा स्टील के कर्मचारियों के लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी), यानी यात्रा भत्ता को लेकर शुक्रवार को समझौता पर हस्ताक्षर हो गया. नया समझौता 1 जनवरी 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक प्रभावी रहेगा. नये समझौते में सभी कर्मचारियों का एलटीसी एक समान कर दिया गया है. अब सभी कर्मचारियों को 46,800 रुपये एलटीसी मिलेगा. एलटीसी में न्यूनतम 8,200 रुपये और अधिकतम 10,200 रुपये की वृद्धि की गयी है. समझौते का लाभ टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट के अलावा कलिंगनगर और मेरामंडली के लगभग 18 हजार कर्मचारियों को मिलेगा. टाटा स्टील में पहले एलटीसी का दो स्लैब था. जिसमें ओल्ड सीरीज में 30,750 रुपये या इससे कम तथा एनएस ग्रेड में 18,406 रुपये या इससे कम बेसिक वाले कर्मचारियों को 36,600 रुपये तथा इस बेसिक से अधिक वाले कर्मचारियों को 38,600 रुपये प्रति दो वर्ष के एक खंड में एलटीसी मिलता था. अब सभी कर्मचारियों को 46,800 रुपये एलटीसी मिलेगा. कर्मचारियों का एलटीसी समझौता एक जनवरी 2024 से लंबित था. जिन कर्मचारी ने वर्तमान में एलटीसी ली है, नये समझौते के तहत उन्हें शेष राशि का भुगतान जून के वेतन के साथ जुलाई में होगा. एलटीसी के लिए कर्मचारियों को कम से कम 3 पीएल लेना होगा. समझौते पर टाटा स्टील प्रबंधन की ओर चीफ पीपुल ऑफिसर (सीपीओ) अत्रेयी सान्याल, चीफ जुबिन पालिया, चीफ राहुल दुबे और यूनियन की ओर से अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महामंत्री सतीश कुमार सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह ने हस्ताक्षर किया. समझौते के दौरान यूनियन सदस्यों को इसकी जानकारी दी गयी. इस मौके पर यूनियन के उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, नितेश राज, संजय सिंह, राजीव चौधरी, संजीव तिवारी, श्याम बाबू, अजय चौधरी, आमोद दुबे, उपस्थित थे.

टीए व डीए में प्रतिदिन की दर में इजाफा

टाटा स्टील के कर्मचारियों को कंपनी के काम से बाहर जाने पर दिये जाने वाले अलाउंस में भी बढ़ोतरी कर दी गयी है. शुक्रवार को प्रबंधन और यूनियन के बीच टीए और डीए में प्रतिदिन की दर से बढ़ोतरी का समझौता हुआ है. नया समझौता एक जुलाई 2025 से प्रभावी होगा.

वर्तमान रेट —— रिवाइज्ड रेट

1 सितंबर 2017 —— 1 जुलाई 2025मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई (प्रति दिन के हिसाब से सिंगल रेट) —— मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई (प्रति दिन के हिसाब से सिंगल रेट)लॉजिंग रेट—— 3000—— 4500मील रेट —— 700 —— 1000दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए दैनिक भत्ता —— 700 —— 1000स्टेट कैपिटल व लिस्टेड सिटीज (प्रति दिन के हिसाब से)—— स्टेट कैपिटल एंड लिस्टेड सिटीज (प्रति दिन के हिसाब से)लॉजिंग रेट —— 2500—— 3500मील रेट—— 700—— 1000दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए दैनिक भत्ता—— 700 —— 1000स्मॉल टाउंस (प्रति दिन के हिसाब से) —— स्मॉल टाउंस (प्रति दिन के हिसाब से)लॉजिंग रेट —— 2000—— 3000मील रेट—— 500—— 750दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ रहने के लिए दैनिक भत्ता —500—750यात्रा के दौरान —— 500—— 750वाहन चार्ज (प्रति किमी) —— 15 —— 20पोर्टरेज चार्ज (प्रति प्वाइंट) —— 35 —— 50

कब-कब कितना था कर्मचारियों का एलटीसी

एक जनवरी 2000 से 31 दिसंबर 2003 : कर्मचारी 5500-सुपरवाइजर 7,500 रुपयेएक जनवरी 2004 से 31 दिसंबर 2007 : कर्मचारी 8,000-सुपरवाइजर 10,000 रुपयेएक जनवरी 2008 से 31 दिसंबर 2011 : कर्मचारी 14,000-सुपरवाइजर 16,000 रुपये

एक जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2015 : कर्मचारी 21,000-सुपरवाइजर 23 हजार रुपये (स्टील ग्रेड) कर्मचारी 20,000-एनएस-7 ग्रेड 20,000 रुपये (न्यू सीरीज ग्रेड)एक जनवरी 2016 से 31 दिसंबर 2019 : कर्मचारी 27,500 व 29,500 (न्यू सीरीज ग्रेड) कर्मचारी 28,500 व 30,500

एक जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2024 : 18,400 से कम बेसिक वाले कर्मचारियों को 36,600, उससे अधिक वालों को 38,600 रुपये

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel