22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील : सेवानिवृत्त होने से पहले कर्मचारियों ने कराया हवाई सफर

टाटा स्टील के एलडी टू मेक आरसीपीएच के कर्मचारियों ने एक अनोखी पहल है. इस पहल की पूरे कंपनी में अब चर्चा हो रही है.

-कर्मचारियों ने दी यादगार विदाई

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर .

टाटा स्टील के एलडी टू मेक आरसीपीएच के जूनियर इंजीनियर एसएन देव 39 साल की सेवा देने के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सेक्शन के कर्मचारियों ने उनकी विदाई को यादगार बनाने के फैसले के तहत जमशेदपुर से कोलकाता तक इंडिया वन एयरलाइंस की पूरी फ्लाइट बुक की और रविवार को उनके साथ हवाई सफर का आनंद लिया.

क्रू मेंबरों ने भी किया देव का स्वागत

यूनियन के वरीय उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम के नेतृत्व में कर्मचारी जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से रविवार को रवाना होगर कोलकाता पहुंचे. कोलकाता एयरपोर्ट पर क्रू मेंबरों ने देव का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

डिपार्टमेंट के कर्मी के आवास पर भोजन कर लौटै

कोलकाता में डिपार्टमेंट के उत्पल बनर्जी के आवास पर एसएन देव के साथ सेक्शन के सभी कर्मचारियों ने दोपहर का भोजन किया. इसके उपरांत विमान से कोलकाता से जमशेदपुर के लिए रवाना हुए. सहयोगियों ने विमान के अंदर केक काटा. टीम में एसएन देव के अलावा अनिल कुमार सिन्हा, एस टॉपनो, सौमित्र सिंह, ललित कुमार, चंदन शर्मा और उत्पल बनर्जी शामिल थे.

सम्मानित करने व यादगार अनुभव की पहल : शाहनवाज आलम

यूनियन उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि यह पहल एसएन देव के योगदान के लिए सम्मानित करने और उन्हें एक यादगार अनुभव प्रदान करने के लिए की गयी. इसी सेक्शन में वे भी हैं. 25 साल से अधिक समय तक एसएन देव के साथ उन्होंने काम किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel