Jamshedpur News :
अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन (टीएसएफ) ने अपनी नवीनतम प्रकाशन ”सॉन्ग्स ऑफ द फॉरेस्ट” का विमोचन किया. यह अनोखी पुस्तक देश की आदिवासी समुदायों से जुड़े समृद्ध जैव विविधता संबंधी लोक कथाओं और पारंपरिक ज्ञान को संजोने और संरक्षित करने का कार्य करती है. इस पुस्तक का विमोचन गुरुवार को टाटा स्टील के सुकिंदा क्रोमाइट माइंस परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया. यह अनूठी पहल आदिवासी समुदायों की मौखिक परंपराओं, लोक कथाओं और सांस्कृतिक कहानियों को संकलित कर उन्हें भविष्य के लिए संरक्षित रखने का एक सार्थक प्रयास है. इन्हीं दुर्लभ और समृद्ध विरासतों को बचाने की तात्कालिक आवश्यकता को समझते हुए टाटा स्टील फाउंडेशन ने एक व्यापक जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत संस्था ने अपने कार्यक्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों के बुजुर्गों, लोक कथाकारों और ज्ञान संरक्षकों से संवाद स्थापित कर इन अमूल्य कहानियों को एकत्रित किया. पुस्तक का अनावरण करते हुए टाटा स्टील के फेरो एलॉयज एंड मिनरल्स डिवीजन के एक्जीक्यूटिव इंचार्ज पंकज सतीजा ने कहा कि यह पुस्तक केवल कहानियों का संग्रह नहीं है. यह हमारी साझा विरासत, पारंपरिक ज्ञान और प्रकृति के प्रति आदिवासी समुदायों की गहन समझ को संजोने का प्रयास है. यह पुस्तक हमें प्रेरित करता है कि हम भी इस धरती के योग्य सहचर बनें और इस वर्ष की थीम ”प्रकृति के साथ समरसता और सतत विकास” की भावना को सशक्त रूप से प्रतिबिंबित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है