28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील कर्मियों के एलटीसी पर अगस्त तक रोक

टाटा स्टील ने कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच बड़ा फैसला लिया है. कैलेंडर वर्ष 2020 और 2021 ब्लॉक के लिए वर्कर और ऑफिसर ग्रेड को मिलने वाली एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन) के भुगतान पर अगस्त तक रोक लगा दिया है.

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच बड़ा फैसला लिया है. कैलेंडर वर्ष 2020 और 2021 ब्लॉक के लिए वर्कर और ऑफिसर ग्रेड को मिलने वाली एलटीसी (लीव ट्रेवल कंसेशन) के भुगतान पर अगस्त तक रोक लगा दिया है. इस संबंध में गुरुवार को कंपनी के उपाध्यक्ष (एचआरएम) सुरेश दत्त त्रिपाठी के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया है. लॉकडाउन में बैठाये गये कर्मचारियों को पूरा वेतन देने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआइएल- बाई सिक्स कर्मचारियों को भी पूर्ण वेतन देने की मांगवरीय संवाददाता4जमशेदपुरलॉकडाउन के कारण विभिन्न कंपनियों में प्रोडक्शन वर्क बंद है. काम बंद होने से मजदूर भी बैठे हुए हैं.

इस बीच कई कंपनियों ने यह आदेश निकाल दिया था कि बंद अवधि का 70 प्रतिशत वेतन ही मजदूरों को दिया जायेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने लॉकडाउन लगने के दौरान ही यह साफ कर दिया था कि कर्मचारियों को न तो कोई कंपनी वेतन रोकेगी और न ही कोई कटौती की जायेगी, लेकिन इसका उल्लंघन करते हुए कुछ कंपनियों ने मूल वेतन से कम देने का नोटिस जारी कर दिया है. इसे लेकर विभिन्न मामलों में पीआइएल दर्ज करने वाले हर्ष मंडल ने कंपनियों के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पीआइएल दर्ज करायी है. इसकी सुनवायी 13 मार्च को होगी. इसी मामले में टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेता हर्षवर्धन सिंह और प्रकाश कुमार इंटरवेनर बने हैं.

लॉकडाउन हटने पर 15 से खुल सकती है टाटा मोटर्स

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में 15 अप्रैल से उत्पादन शुरू करने की तैयारी की जा रही है. अगर लॉकडाउन की अवधि नहीं बढ़ायी गयी, तो कंपनियों का खुलना तय है. ऐसे में अब कंपनी प्रबंधन की नजर केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर टिका हुआ है. अगर लॉकडाउन की समय-सीमा बढ़ायी गयी, तो कंपनी का उत्पादन शुरू नहीं होगा. गुरुवार को टाटा मोटर्स के माइक्रोसॉफ्ट सॉफ्टवेयर के जरिये इस विषय पर अधिकारियों ने घंटों मशक्कत की. कंपनी में अधिकारियों की माइक्रोसॉफ्ट टीम बनी है, जो लॉकडाउन के दौरान किसी मुद्दे पर सामूहिक रूप से बातचीत कर उसमें निर्णय लेंगे. गुरुवार को दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक बीएस-सिक्स इंजन बनाने पर चर्चा की गयी. टाटा कमिंस से आये एक अधिकारी ने बीएस-सिक्स इंजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel