Jamshedpur News :
टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों (नन-ऑफिसर) और अधिकारियों के देश के अंदर कंपनी के काम से आने-जाने से संबंधित यात्रा भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी है. कंपनी ने यह फैसला महंगाई और विभिन्न सेवाओं की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए लिया है. बढ़े हुए रेट एक जुलाई 2025 से प्रभावी होंगे. टाटा स्टील के चीफ पीपुल ऑफिसर अतरई सान्याल ने इसको लेकर दो अलग-अलग सर्कुलर जारी किये हैं. एक सर्कुलर कर्मचारियों (नन-ऑफिसर) के लिए और दूसरा अधिकारियों के लिए है. दोनों में यात्रा भत्ता, पेट्रोल खर्च, होटल में ठहरने और अन्य खर्चों की नयी सीमा तय की गयी है. विशेष बात यह है कि इस बार भी आइएल-2 स्तर के अधिकारियों को फाइव स्टार होटल में ठहरने की अनुमति दी गयी है. कर्मचारियों का ट्रैवल रेट एक नजर मेंमुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई के लिए यात्रा का रेट
यात्रा का आइटम———पहले का रेट————नया रेट (प्रतिदिन)रहने का रेट————3000 रुपये————-4500 रुपयेखाने का रेट————700 रुपये————-1000 रुपयेपरिजन व दोस्त के साथ रहने पर—700 रुपये—1000 रुपयेदेश के राज्यों की राजधानी और नामित शहरों में यात्रा का रेट
रहने का रुम का किराया———2500 रुपये——-3500 रुपयेखाने का रेट———-700 रुपये————-1000 रुपयेपरिजन या दोस्त के साथ रहने पर—–700 रुपये————1000 रुपयेनोट :
नामित शहरों में आगरा, अहमदाबाद, अलीगढ़, इलाहाबाद, अमृतसर, अंगुल, आसनसोल, औरंगाबाद, बरेली, बेलगाम, भद्रावती, भावनगर, भिलाई, बीकानेर, बोकारो, बर्नपुर, कोचीन, कोयंबटूर, कुन्नूर, कटक, धनबाद, दुर्ग, दुर्गापुर, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, गुंटूर, गुड़गांव, गुवाहाटी, ग्वालियर, हुबली, इंदौर, जबलपुर, जोधपुर, जाजपुर, जालंधर, जम्मू, जमशेदपुर, कल्याण, खड़गपुर, कोच्चि, खोपोली, कल्याण, कोल्हापुर, कोटा, कोजीकोड, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मेरठ, मोरादाबाद, मैसूर, नागपुर, पारादीप, पुणे, पुरी, राउरकेला, सलेम, साहिबाबाद, सिकंदराबाद, सिलचर, सूरत, ठाणे, तिनसुकिया, तिरुचिरापल्ली, वडोदरा, वाराणसी, विजयवाड़ा, विजयनगरम और विशाखापत्तनम शहर शामिल है.छोटे शहर की यात्रा का रेट
रुम का भाड़ा——-2000 रुपये———–3000 रुपयेखाने का रेट——–500 रुपये———–750 रुपयेपरिजन या दोस्त के साथ रहने पर—-500 रुपये——–750 रुपयेकुली का रेट —35 रुपये प्रति प्वाइंट————50 रुपये प्रति प्वाइंटकार से यात्रा—15 रुपये प्रति किलोमीटर——–20 रुपये प्रति किलोमीटरऑफिसर का यह होगा रेट
ग्रेड का नाम——–कैटेगोरी ए प्रतिदिन का पुराना रेट———–कैटेगोरी बी प्रतिदिन का पुराना रेट————कैटैगोरी ए प्रतिदिन दिन का नया रेट————कैटेगोरी बी प्रतिदिन का नया रेटआइएल 2———–1200 रुपये—————————-550 रुपये———————————-2200 रुपये——————–1100 रुपयेआइएल 3———-1000 रुपये—————————–500 रुपये———————————1800 रुपये——————-900 रुपयेआइएल 4———–900 रुपये—————————-450 रुपये——————————–1600 रुपये———————850 रुपयेआइएल 5———–700 रुपये—————————-400 रुपये——————————1200 रुपये——————–700 रुपयेआइएल व ओएल——600 रुपये—————————300 रुपये——————————1000 रुपये———————600 रुपयेइंसिडेंटल (आकस्मिक) यात्रा का रेटआइएल 2—————250 रुपये——————-200 रुपये——————————–350 रुपये———————–300 रुपयेआइएल 3—————225 रुपये——————200 रुपये——————————–300 रुपये———————–275 रुपयेआइएल 4—————200 रुपये——————175 रुपये——————————–250 रुपये———————-250 रुपयेआइएल 5—————-150 रुपये—————–125 रुपये——————————-225 रुपये———————-200 रुपयेआइएल 6 व ओएल———-125 रुपये————–100 रुपये——————————200 रुपये————————175 रुपयेकंपनियों के होटल में रहने का रेट
ग्रेड का नाम—————वर्तमान रेट————————नया रेटआइएल 2—————–5 स्टार होटल या समकक्ष————5 स्टार होटल या समकक्षआइएल 3——————8000 रुपये प्रतिदिन—————10 हजार रुपये प्रतिदिनआइएल 4, 5, 6————5000 रुपये प्रतिदिन—————7500 रुपये प्रतिदिनओएल ——————–4000 रुपये प्रतिदिन—————5000 रुपये प्रतिदिनतेल का रेट—————15 रुपये प्रति किलोमीटर————20 रुपये प्रति किलोमीटरफ्लाइट—————–कोई बदलाव नहीं. प्रीमिया इकॉनामी से कर सकते हैं यात्राडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है