Tata Steel Plant Incident: जमशेदपुर-टाटा स्टील प्लांट में रविवार देर रात लोको (मालगाड़ी) इंजन के वैगन की चपेट में आने से एक ठेका कर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 34 वर्षीय सुनील कुमार सिंह के रूप में की गयी है. वह बिहार के सासाराम के निवासी थे और वर्तमान में जमशेदपुर के आस्था ट्विन सिटी स्थित सिगनाथ अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहते थे. उनके परिवार में पत्नी और तीन माह का एक बच्चा है. टाटा स्टील के प्रवक्ता ने इस संबंध में बताया कि टाटा स्टील के लॉजिस्टिक ऑपरेशन (इनबाउंड) में रविवार की रात को हुई घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है.
हादसे में मौत के बाद परिजनों को दी गयी सूचना
मृतक सुनील कुमार सिंह के भाई संदेश कुमार बिहार के सासाराम में अधिवक्ता हैं. उनके एक रिश्तेदार को कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दी, जिसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी.
ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam: सावधान! झारखंड में 17, 18, 19 और 20 जून को भारी बारिश, 2 दिन भारी से बहुत भारी बारिश, वज्रपात का अलर्ट
राइट्स लिमिटेड कंपनी के कर्मी थे मृतक-टाटा स्टील
टाटा स्टील के प्रवक्ता ने इस संबंध में बताया कि टाटा स्टील के लॉजिस्टिक ऑपरेशन (इनबाउंड) में रात करीब 1:30 बजे घटना हुई. इसमें 34 वर्षीय सुनील कुमार सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गयी. वह राइट्स लिमिटेड कंपनी के कर्मी थे. कंपनी ने कहा कि इस संबंध में और सूचनाएं इकट्ठा की जा रही हैं. इसके बाद इस संबंध में जानकारी दी जाएगी.